आज के इस दौर में तालिम और ट्रेनिंग का मकसद है सिर्फ नौकरी । अगर नौकरी नही तो किस काम की ट्रेनिंग और कैसी तालिम । अगर कोई संस्था ट्रेनिंग दे रही है तो उसका अपना पलेस्मेन्ट डिपार्टमेन्ट भी होना चाहिए ताकी पास होने वाले स्टुडेन्ट का कैम्पस सेलेक्शन हो सके। हमें इस बात का गौरव प्रात है के हमारे तमाम स्टुडेन्ट का देश और विदेश की कम्पनियों में सेलेक्शन हो जाता है। और इस काम के लिए हमारा पलेस्मेन्ट डिपार्टमेन्ट पुरी जिम्मेदारी और जवाबदेही के साथ महिने के २६ दिन काम करता है।